न्यूज़ लाइन हरियाणा, जयपाल लांबा, ब्यरो चीफ – चंडीगढ़: हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार एक तरफ जहां प्रदेश में विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ा रही है तो दूसरी तरफ सरकार इस बात पर भी ध्यान दे रही है कि किसी भी तरह का गैरकानूनी काम प्रदेश में ना हो। इसको लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के निर्देश पर फ्लाइंग स्क्वॉड ने इस साल कुल 2236 ठिकानों पर छापेमारी की है। यह छापेमारी की सरकारी विभागों, संस्थानों, गैर सरकारी संस्थानों में की गई है।
इन छापेमारियों में कुल 454 केस खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के खिलाफ दर्ज किए हैं। 255 मामले उन लोगों के खिलाफ दर्ज किए गए हैं जो गैरकानूनी तरह से बिजनेस चला रहे थे, सरकारी विभाग में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ 321 केस दर्ज किए गए हैं। अवैध खनन और ओवरलोडिंग के 187 केस दर्ज किए गए हैं, सरकारी राशन में गड़बड़ी के चलते 108 केस दर्ज किए गए हैं। जीएसटी चोरी के 53 मामले दर्ज हुए हैं। 30 अवैध पब, हुक्का बार के खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं।
सरकार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इन सर्च ऑपरेशन के दौरान कुल 727 केस दर्ज किए गए हैं, जिसमे 768 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे तकरीबन 13 करोड़ रुपए का जुर्माना वसूला गया है। मुख्यमंत्री के फ्लाइंग स्क्वॉड ने स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। फरीदाबाद में अवैध विदेशी सिगरेट बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई, इन लोगों के पास से 10 लाख सिगरेट बरामद की गई है जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपए थी। इसी तरह की कार्रवाई हिसार, फतेहाबाद में भी की गई है।