*राष्ट्रीय कृमि निवारण कार्यक्रम 15 फरवरी से : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह*
*- 20 फरवरी को मोप-अप दिवस, एक से 19 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को कृमि मुक्त करने का लक्ष्य*
*झज्जर, 10 फरवरी
।* 15वें राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन आगामी 15 फरवरी को किया जाएगा। भारत सरकार और एनएचएम, हरियाणा आगामी 15वें डीवॉर्मिंग राउंड को संस्थान आधारित निश्चित दिन के दृष्टिकोण से लागू करने के लिए तैयार है। यह जानकारी डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने शनिवार को यहां दी। डीसी ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस 15 फरवरी को होगा और 20 फरवरी, 2024 को मोप-अप दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत एक से 19 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को कृमि मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत 1-2 वर्ष के बच्चों के लिए एल्बेंडाजोल टेबलेट की खुराक आधा टैबलेट, 3-19 वर्ष के बच्चों के लिए एक टेबलेट, प्रजनन आयु वर्ग (20-24 वर्ष) वाली महिलाओं (गैर-गर्भवती और गैर-स्तनपान कराने वाली महिलाओं ) के लिए एक टेबलेट का प्रावधान है।
डीसी ने कहा कि सुरक्षित और लाभकारी एल्बेंडाजोल टेबलेट से कृमि मुक्ति, आंतों के कृमि संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए एक साक्ष्य-आधारित, विश्व स्तर पर स्वीकृत और प्रभावी समाधान है। इस प्रकार, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम को जिला के सभी बच्चों और किशोरों तक पहुंचने के लिए डिजाइन किया गया है। कुछ मामलों में, बच्चों को कृमि मुक्ति के बाद मतली, हल्का पेट दर्द, उल्टी, दस्त और थकान का अनुभव हो सकता है। ये दुष्प्रभाव आमतौर पर अस्थायी होते हैं और इन्हें आसानी से प्रबंधित किया जा सकता है।
—————
*आर्थिक स्थिति मजबूत करने में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना लाभकारी : डीसी*
*जिला में अब तक 11 हजार 922.5 टन मछली उत्पादन दर्ज*
*योजना के तहत 40 से 60 प्रतिशत वित्तीय सहायता का प्रावधान*
*झज्जर, 10 फरवरी।*
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि किसानों और मछली पालन का धंधा करने वाले लोगों के लिए प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना आर्थिक स्थिति मजबूत करने में वरदान सिद्ध हो रही है। योजना के तहत 40 से 60 प्रतिशत वित्तीय सहायता का प्रावधान किया गया है। चालू वित्त वर्ष के दौरान अब तक जिला में 11 हजार 922.5 टन मछली उत्पादन दर्ज किया गया है।
डीसी ने बताया कि जिला में उन गांवों के लोगों को मत्स्य पालन के प्रति प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिन गांवों में बरसात के पानी के ठहराव होता है या भूमि बंजर है। मछली पालन से किसानों की आय बढ़ रही है। झींगा मछली पालन से 5 से 6 लाख रुपये प्रति एकड़ तक आमदनी होती है। मत्स्य विभाग द्वारा 80 ग्रामीणों को मत्स्य पालन का प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा योजना के तहत अनुसूचित जाति व महिला वर्ग मछली पालकों को 60 प्रतिशत अनुदान तथा सामान्य वर्ग को मछली पालन पर 40 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है।
कैप्टन शक्ति सिंह ने आगे बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत 60 प्रतिशत सभी वर्गों की महिलाओं व अनुसूचित जाति को तथा 40 प्रतिशत सामान्य व ओबीसी को अनुदान प्रदान किया जाता है। इस योजना के तहत प्रार्थी निजी भूमि में या पट्टे पर भूमि लेकर मछली फीड हैचरी, तालाबों के निर्माण, बायोफ्लॉक, आरएएस, फीड मिल, कोल्ड स्टोर आदि लगाने पर विभाग से वित्तीय एवं तकनीकी सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
*यूनिट लगाने से पूर्व मिट्टी व पानी की टेस्टिंग जरूरी*
डीसी ने बताया कि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना तथा अन्य विभागीय योजनाओं के लिए किसानों को जागरूक करते हुए समय-समय पर विभाग द्वारा प्रशिक्षण भी दिया जाता है। यूनिट लगाने से पहले प्रशिक्षण अवश्य लें तथा मिट्टी व पानी की टेस्टिंग अवश्य रूप से करवाएं ताकि यूनिट कामयाब हो सके।
मुख्यमंत्री मातृत्व सहायता योजना के तहत कामगार महिलाओं को अब दूसरा बच्चा लडक़ा होने पर भी मिलेंगे पांच हजार रूपए*
*झज्जर, 10 फरवरी।*
मुख्यमंत्री मातृत्व सहायता योजना के नियमों में प्रदेश सरकार द्वारा संशोधन किया है। इस योजना के तहत अब कामगार महिलाओं को दूसरा बच्चा लडक़ा होने पर भी पांच हजार रुपए की राशि दी जाएगी। यह राशि गर्भावस्था के दौरान हुए कामगाार महिलाओं की मजदूरी के नुकसान की भरपाई व स्तनपान कराने वाली महिलाओं में पोषण सुनिश्चित करने के लिए प्रदान की जाती है।
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री मातृत्व सहायता योजना के तहत पहला व दूसरा बच्चा लडक़ी होने पर ही सहायता राशि दी जाती थी, लेकिन सरकार द्वारा अब कामगार महिलाओं को मद्देनजर रखते हुए नियमों में बदलाव किया गया है, जिसके तहत अब दूसरा बच्चा लडक़ा होने पर पांच हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। लाभार्थी को दो किस्तों के माध्यम से राशि मिलेगी, जिसमें राशि की एक किस्त तो प्रसव पूर्व कम से कम एक जांच होने पर तीन हजार रुपए और दूसरी किस्त में दो हजार रुपए बच्चे के टीकाकरण पूर्ण होने पर मिलेंगे।
डीसी ने बताया कि इस योजना का लाभ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के साथ-साथ मनरेगा जॉब कार्ड धारक, बीपीएल कार्ड धारक, 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग महिलाएं और प्रधानमंत्री जन आरोग्य लाभार्थी महिलाओं के अलावा आठ लाख रुपए से कम वार्षिक आय वाली महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकेगी। आवेदनकर्ता आंगनवाड़ी वर्कर/आशा वर्कर के माध्यम से जानकारी प्राप्त करके आवेदन कर सकती है। उन्होंने आमजन का आह्वान किया है कि वे अधिक से अधिक सरकार द्वारा दी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं।
*अधूरे आवेदन पत्रों को तुरन्त पूरा कराएं अभ्यार्थी : स्वेता*
– *डा बी आर अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के पात्र अभ्यर्थियों से किया आहवान*
*झज्जर,10 फरवरी।*
डॉ बी आर अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना वर्ष 2023-24 के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों द्वारा 31 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन किए गए थे।लेकिन जांच उपरांत 378 आवेदन अधूरे पाए गए हैं,जिसके लिए लाभार्थी जल्द दस्तावेज लगाकर पूरा कराएं। यह जानकारी जिला कल्याण अधिकारी श्वेता शर्मा ने शनिवार को यहां दी।
डीडब्ल्यूओ ने आगे बताया कि इस योजना के तहत जिला कल्याण विभाग को अब तक प्राप्त आवेदन पत्रों का अवलोकन उपरांत लगभग 378 आवेदन पत्र अधूरे पाए गए हैं, ऐसे में विद्यार्थी जल्द से जल्द अधूरे आवेदनों को अति शीघ्र पूरा करें, ताकि उन्हें योजना का लाभ प्रदान किया जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि अधूरे आवेदन पत्र को पूरा नहीं कराया गया तो, आवेदन पत्र रद्द कर दिया जाएगा, इसके लिए प्रार्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे। इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए लघु सचिवालय स्थित जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय झज्जर में व्यक्तिगत रूप से या कार्यालय के दूरभाष नंबर 01251-254779 पर संपर्क किया जा सकता है।
*हर घर परिवार- सूर्यनमस्कार अभियान को सफल बनाना हमसबकी जिम्मेदारी : गीता*
– *बेरी स्थित लाला दयाराम तिगड़ानिया सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में योग सहायक गीता कादयान ने विद्यार्थियों को सिखाए योग के गुर*
– *हरियाणा योग आयोग व आयुष विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित*
*बेरी(झज्जर), 10 फरवरी ।*
स्थानीय लाला दयाराम तिगड़ानिया सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में शनिवार को हरियाणा योग आयोग व आयुष विभाग के संयुक्त तत्वावधान में हर घर परिवार- सूर्यनमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
एसडीएम रविन्द्र मलिक के मार्गदर्शन आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रुचि के साथ योग भयास किया।
योगाचार्य गीता कादयान ने कार्यक्रम में विद्यार्थियों को हर घर परिवार- सूर्यनमस्कार के लिए प्रेरित किया,साथ ही योगभयास के प्रति जागरूक किया । उन्होंने कहा कि आयुष विभाग द्वारा नियमित रूप से सूर्य नमस्कार सहित अन्य यौगिक क्रियाओं का अभ्यास विद्यार्थियों और ग्रामीणों को करवाते हुए योग को बढ़ावा दिया जा रहा हैं,जिसे सफल बनाना हम सबकी जिमेदारी है।
योगाचार्य गीता ने विद्यार्थियों को न केवल योगाभ्यास कराया, साथ विद्यार्थियों को अपने परिजनों को योग से जोड़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सूर्यनमस्कार अभियान को जन जन का हिस्सा बनाते हुए घर घर तक पहुचाने का भी आह्वान किया। उन्होंने बताया कि हर घर परिवार सूर्यनमस्कार अभियान में आयुष विभाग सराहनीय भूमिका निभा रहा हैं।
इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य अनिल कुमार, आचार्य विनोद , शिक्षक पूर्ण कौशिक, अमन वर्मा, कुमारी श्वेता, रेणु, कृष्णा , हरेन्द ,सुरेन्द्र पी टी आई सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।
: PM ने नए संसद भवन, सेंगोल की स्थापना, जी-20 के आयोजन पर भी सांसदों के सहयोग की सराहना की। उन्होंने 5 साल के कार्यकाल में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने, अंग्रेजों की दंड संहिता हटाकर न्याय संहिता लाने, तीन तलाक कानून, पेपर लीक-चीटिंग बिल, डेटा प्रोटक्शन बिल, 60 से अधिक गैरजरूरी कानूनों को हटाने की भी चर्चा की।
प्रधानमंत्री ने कहा- हमारी सरकार ने 16-17 हजार ट्रांसजेंडर्स को आइडेंटिटी दी, पद्म अवॉर्ड दिया। उन्हें पहचान दी। सरकार से जुड़ी योजनाओं का लाभ उन्हें मिलना शुरू हुआ। प्रेग्नेंसी के समय 26 वीक की छुट्टी जैसे फैसलों की चर्चा दुनिया ने की।
मोदी ने अंत में कहा- राम मंदिर ने देश की भावी पीढ़ियों को देश के मूल्यों पर गर्व करने का मौका दिया। इस विषय पर बोलने में कुछ लोग हिम्मत दिखाते हैं, कुछ मैदान छोड़कर भाग जाते हैं। आज जो व्याख्यान हुए, उसमें संवेदना, सहानुभूति और संकल्प भी है। बुरे दिन कितने भी गए हों, हम भावी पीढ़ी के लिए कुछ ना कुछ करते रहेंगे। सामूहिक संकल्प-शक्ति से परिणाम हासिल करते रहेंगे।