बेटियां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ा रही देश का मान : विक्रम कादियान
न्यूज लाईन हरियाणा ब्यूरो चीफ जयपाल
झज्जर : शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी हमारी बेटियां अंतर राष्ट्रीय स्तर पर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रही है। राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा के खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा पदक जीते है। यह बात भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विक्रम कादियान ने क्षेत्र के गांव खरहर में पॉवर लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ी साक्षी राठी को सम्मानित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि एक साधारण से किसान परिवार की बेटी में पॉवर लिफ्टिंग में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतकर गांव, जिले, राज्य व पूरे देश का नाम रोशन किया है। जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा की खेल नीति सारे देश में सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है। हमारी खेल नीति का दूसरे राज्य में अनुसरण कर रहे है। उन्होंने बताया कि सात से आठ फरवरी तक थाईलैंड के पटाया शहर में आयोजित इंटरनेशनल पॉवर लिफ्टिंग लीग चैम्पियनशिप में 82.5 किलोग्राम भार वर्ग में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए मेडल जीते है। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को अपना रोल मॉडल मानते हुए खेलो से जुड़े। क्यूंकि खेलों में भी करियर की अपार संभावनाए है। सरकार द्वारा भी मेडल जीतने पर प्रोत्साहन राशि नौकरी भी दी जाती है। विक्रम कादियान ने होनहार बेटी को शक्ति का प्रतीक गदा भेंट किया और कहा कि हमें अपनी बेटियां पर नाज है। इस दौरान होनहार खिलाड़ी के ससुर नरेंद्र राठी, पति प्रवेश राठी, ब्लॉक समिति सदस्य आशीष राठी, रामकंवार राठी, जगबीर राठी, पप्पू राठी, मांगेराम राठी, अजीत राठी, सुनील नंबरदार, मनोज राठी, अजय राठी, मनजीत राठी सहित अन्य भी मौजूद रहे।