रेवाड़ी यादव कल्याण सभा के 10वें वार्षिकोत्सव श्री कृष्ण भवन उद्घाटन, प्रतिभा प्रोत्साहन सम्मान समारोह सम्पन्न – –
न्यूज लाईन हरियाणा ब्यूरो चीफ जयपाल लाम्बा
रेवाड़ी के 10वे वार्षिकोत्सव श्री कृष्ण भवन उद्घाटन, प्रतिभा प्रोत्साहन एवम् सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि भूपेंद्रसिंह यादव, श्रम, रोज़गार एवम् पर्यावरण मंत्री भारत सरकार के साथ कार्यक्रम की अध्यक्षता राव नरबीर ने की।
इस अवसर पर भूपेंद्र यादव ने कहा कि मुझे गर्व है कि मेरा परिवार और मेरा नाता अहीरवाल क्षेत्र से जुडा हुआ है। हिंदुस्तान के जिन क्षेत्रो और शहरों ने तेजी से विकास हुआ है, उसमें गुडगांव और उसके लगते क्षेत्र धारूहेडा, रेवाडी के क्षेत्र भी शामिल है। इसका श्रेय हमारे देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। प्रधानमंत्री ने दुनियाभर में देश का गौरव बढाया है। उनके नेतृत्व में हिदुस्तान शीघ्र ही दुनिया की तीसरी सबसे बडी शक्ति बनने जा रहा है।
अपने संबोधन में मैंने माजरा एम्स को दक्षिण हरियाणा के लिए बड़ी सौगात बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहरलाल जी का आभार जताया।
आगामी 16 फरवरी को आयोजित होने वाले एम्स के शिलान्यास समारोह में अधिक से अधिक समाजबंधुओं तथा क्षेत्र की जनता से पहुंचने का आह्वान किया। अहीरवाल क्षेत्र में पहुंचे लोकप्रिय केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का भी कोटि-कोटि आभार।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री विक्रम ठेकेदार जी, पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास जी, हरको बैंक के पूर्व चेयरमैन अरविंद यादव जी, मेरे पैतृक गाँव डहिना से बिहार से विधायक दीपक यादव जी रामबीर यादव जी, महंत लाल दास जी सहित यादव सभा के अनेक गणमान्ये लोग मौजूद रहे।