न्यूज़ लाइन हरियाणा, जयपाल लांबा, ब्यरो चीफ – विकसित भारत संकल्प यात्रा के आज जिला के महम उपमंडल के गांव मोखरा छाजान व मोखरा खास पहुंचने पर ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया।

इस दौरान राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, भाजपा नेत्री राधा अहलावत, महंत सतीश दास, शमशेर खरक, नागेंद्र शर्मा, नरेंद्र खट्टर सहित पार्टी के नेता व पदाधिकारी मौजूद थे।

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि किसान से लेकर जवान तक सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से खुश है और यही कारण है कि देश लगातार विकसित भारत के लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है।

 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की वजह से ही पूरे विश्व में भारत का मान-सम्मान बड़ा है। इसका सबसे मजबूत उदाहरण यूक्रेन युद्ध है। जब भारत के विद्यार्थियों को सुरक्षित तरीके से युद्ध से निकालकर स्वदेश भेजा गया।

इतना ही नहीं पाकिस्तान के विद्यार्थियों ने भी तिरंगा अपने हाथ में लेकर अपनी जान बचाई।

 

हरियाणा से समाप्त किया भाई-भतिजावाद व क्षेत्रवाद, नौकरियों में समाप्त की पर्ची व खर्ची की कुप्रथा

रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि देश के 80 करोड़ लोगों को मोदी सरकार द्वारा मुफ्त अनाज दिया जा रहा है। इतना ही नहीं 75000 करोड़ रुपए का अन्य उत्पादन भी विदेश में भेजा जा रहा है।

किसानों का जिक्र करते हुए सांसद जांगड़ा ने कहा कि भाजपा की सरकार आने से पहले जब किसान सोसाइटी के लोन की किस्त नहीं जमा करवाता था, तो उसे तहसील की हवालात में बंद कर दिया जाता था और उसे कहीं पर अपील करने का भी अधिकार नहीं था।

 

इतना ही नहीं लोन पर किसान को 24 प्रतिशत ब्याज देना पड़ता था, लेकिन जब केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में सरकार बनी तो तत्कालीन सरकार ने ही किसान क्रेडिट कार्ड बनाने शुरू किए थे और ब्याज दर को 24 प्रतिशत से घटकर 7 प्रतिशत किया था।

मौजूदा समय में केंद्र व राज्य दोनों सरकारों द्वारा किसानों को सब्सिडी प्रदान की जा रही है। इस तरह से किसान को जीरो प्रतिशत ब्याज दर से लोन उपलब्ध करवाया जा रहा है।

हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में भाई-भतीजावाद व क्षेत्रवाद को समाप्त करके योग्यता के आधार पर नौकरियां प्रदान की जा रही है। पर्ची व खर्ची की व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है।

ओलंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाडिय़ों को सरकार की नीतियों के अनुसार करोड़ों रुपए के नगद पुरस्कार दिए जा रहे हैं।