वोट डालना हमारा संवैधानिक अधिकार : डीसी
– डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति  सिंह   ने 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर युवाओं को किया प्रेरित
-प्रजातंत्र के सजग प्रहरी की भूमिका निभाएं युवा मतदाता – बोले डीसी
– झज्जर स्थित राजकीय स्नातकोतर नेहरू महाविद्यालय सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित
झज्जर, 25 जनवरी। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा  कि युवा शक्ति प्रजातंत्र के अहम प्रहरी की भूमिका निभाते हुए जीवन में आगे बढ़ें। युवा मतदाता देश के प्रबुद्ध नागरिक के रूप में सजग मतदाता बनकर राष्ट्र निर्माण में अपने दायित्व का निर्वहन करें। डीसी गुरूवार को राजकीय स्नातकोतर नेहरू महाविद्यालय सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। उन्होंने युवाओं को लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए मतदाता शपथ भी दिलाई। युवा मतदाताओं को पहचान पत्र भी वितरित किए गए।  एसडीएम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल कुमार ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि इस बार वोट जैसा कुछ नहीं,वोट जरूर देंगे हम थीम पर आधारित जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है,जिससे युवा मतदाता वोट बनवाकर अपने मतदाधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
मुख्य अतिथि डीसी कैप्टन शक्ति  सिंह   ने कहा कि युवाओं को मतदाधिकार के लिए प्रेरित किया और कहा कि कोई भी अधिकार तब तक आपका है,जब तक आप उसका प्रयोग करते हैं,हमें अधिकार का उपयोग करने के लिए अपने अधिकारों की कीमत के बारे में गहनता से सोचना होगा। उन्होंने कहा कि वोट डालना हमारा कर्तव्य ही नहीं बल्कि अधिकार है।
उन्होंने कहा कि विश्व में कई ऐसे देश हैं जहां केवल चिंहित व्यक्तियों को ही वोट डालने क�