ब्रेकिंग
झज्जर:-

राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने रोहतक लोकसभा क्षेत्र से फिर से चुनावी मैदान में उतारने के दिए संकेत।

बोले- 36 बिरादरी के लोगों का मिलेगा मुझे आशीर्वाद।

रोहतक लोकसभा क्षेत्र के चुनावी नतीजे प्रदेश की राजनीति को देंगे निर्णायक मोड़।

हरियाणा में खट्टर सरकार रही है हर मोर्चे पर पूरी तरह से असफल।

जन विरोधी बीजेपी सरकार को जानता बदलने का बना चुकी है मन।

सीटों के बंटवारे को लेकर इंडिया गठबंधन में मची खलबली पर बोले राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा।

इंडिया गठबंधन है राष्ट्रीय स्तर का गठबंधन, राष्ट्रीय स्तर पर नेता बैठकर बनाएंगे रणनीति।

हर प्रदेश की है अलग परिस्थिति।

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज पर भी दीपेंद्र हुड्डा ने सदा निशाना।

बोले- हुड्डा के लिए जेल में कमरे बनवाने की जगह अपने कार्यक्षेत्र में करवाएं विकास कार्य।

विज अंबाला केंट में टूटी पड़ी सड़को की करवाएं मरम्मत।