पुलिस उपायुक्त कार्यालय झज्जर में पत्रकार पुलिस संगोष्ठी का किया गया आयोजन
झज्जर 13 जून लाईव हरियाणा ब्यूरो चीफ जयपाल लाम्बा
झज्जर के लघु सचिवालय मे पुलिस उपायुक्त डॉक्टर अर्पित जैन के कार्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें देश का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले जिले भर के पत्रकार मौजूद रहे। पुलिस उपायुक्त डॉक्टर अर्पित जैन ने कई सामाजिक मुद्दों पर पत्रकारों से विस्तार से विचार विमर्श किया है। जिले में बढ़ते अपराध और नशे के मुद्दे को लेकर संगोष्ठी में विचार विमर्श किया गया जिसमें पत्रकारों ने भी अपनी राय देते हुए कई अहम बातें रखी और कहा झज्जर पुलिस अच्छा काम कर रही है और नशे और अपराध से युवा पीढ़ी को बचाने के लिए पुलिस जो मेहनत कर रही है वो सराहनीय है और जिले भर के पत्रकार भी पुलिस की इस मुहिम में पूरा सहयोग करेंगे जिससे जिले के युवाओं को नशे और अपराध से बचाया जा सके। शहर में कई स्थानों पर जाम की स्थिति को लेकर भी संगोष्ठी में विस्तार से विचार विमर्श किया गया जिसमें पुलिस उपायुक्त ने पत्रकारों को आश्वासन दिया कि शहर को जाम की स्थिति से निजात दिलाया जाएगा और ट्रैफिक व्यवस्था को और दुरुस्त किया जाएगा। पुलिस पत्रकार संगोष्ठी में साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों को लेकर भी विचार विमर्श किया गया जिसमें पुलिस उपायुक्त डॉक्टर अर्पित जैन ने कहा कि साइबर क्राइम को लेकर पुलिस की अलग-अलग टीम में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में आम जन को जागरुक कर रही है। झज्जर पुलिस का प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया जाए जिससे साइबर ठग जिले के लोगों को अपना शिकार ना बना पाए। जिले में बढ़ते सड़क हादसों की संख्या पर अंकुश लगाने के लिए संगोष्ठी में विचार विमर्श किया गया जिसमें पुलिस उपायुक्त डॉक्टर अर्पित जैन ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस लगातार जिले भर में आमजन और वाहन चालकों को यातायात के नियमों के प्रति जागरुक कर रही है एवम् मोटरसाइकिल स्कूटी चालकों से भी हेलमेट लगाकर यात्रा करने की अपील की जा रही है। पुलिस द्वारा कई स्थान भी चिन्हित किए गए है जिन पर पुलिस टीम काम कर रही है व झज्जर पुलिस का प्रयास है कि जिले में सड़क हादसों की संख्या पर अंकुश लगे।