*पंचकूला में चित्र भारती फिल्मोत्सव का आयोजन 23 से 25 फरवरी तक : डीआईपीआरओ*
*- जिला झज्जर के फिल्म से जुड़े कलाकारों को फिल्मोत्सव में भाग लेने का किया आह्वान*
*झज्जर, 06 फरवरी।

न्यूज लाईन हरियाणा

ब्यूरो चीफ जयपाल लाम्बा

*जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सतीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 फरवरी से 25 फरवरी तक रेड बिशप पंचकूला में चित्र भारती फिल्मोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह फिल्मोत्सव फिल्मों से जुड़े कलाकारों के लिए आयोजित किया जा रहा है।
डीआईपीआरओ ने जिला के फिल्मों से जुड़े हुए सभी कलाकारों का आह्वान किया है कि जो कलाकार इस फिल्मोत्सव में भाग लेने का इच्छुक है वह कलाकार जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय झज्जर में 9 फरवरी तक अपना नाम दें सकते हंै। उन्होंने बताया कि जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय झज्जर में वही कलाकार अपना नाम दें जो जिला झज्जर का स्थाई निवासी हो। फिल्मोत्सव में भागीदारी करने वाले कलाकारों के लिए फिल्मोत्सव के दौरान रहने व खानपान की व्यवस्था चित्र भारती संस्था द्वारा की जाएगी।