धर्म नगरी बेरी का होगा ढांचागत विकास : विक्रम कादियान झज्जर : सीएम मनोहर लाल कस्बा बेरी पर विशेष मेहरबान है। बेरी कस्बे के हर्बल पार्क से शिव पार्क वाया तिकोना (443.91) पार्क सड़क और भीमेश्वरी देवी के सामने 405.43 लाख रुपये की लागत से तैयार धर्मशाला का मुख्यमंत्री वीरवार लोकार्पण करेंगे। इससे बेरी के सौंदर्य में चार चांद लग जाएंगे। यह बात भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विक्रम कादियान ने कस्बा बेरी में विकास योजनाओं की जानकारी देते हुए कही। उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल ने कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की तर्ज पर भीमेश्वरी देवी बोर्ड बनाकर विकास के दरवाजे खोले हैं। इस बोर्ड की कमान मुख्यमंत्री के हाथों में है। बेरी विधानसभा के गांवों को बाढ़ मुक्त बनाने की परियोजना पर युद्ध स्तर पर काम चल रहा है। वहीं जल जीवन मिशन के तहत हर घर पेयजल पहुंचाने का काम किया जा चुका है। नहर सिंचाई तंत्र को चुस्त दुरुस्त करके सिंचाई व्यवस्था में गुणात्मक सुधार हुआ है। केंद्र व हरियाणा सरकार की योजनाओं का लाभ पंक्ति के आखिरी आदमी तक पहुंच रहा है। जिसकी चहूं ओर प्रशंसा हो रही है। उन्होंने कहा कि नमो-मनो की डबल इंजन की सरकार ने सभी वर्गो का ध्यान रखते हुए समान रूप से कार्य करवाए है।
Related Posts
पुलिस उपायुक्त कार्यालय झज्जर में पत्रकार पुलिस संगोष्ठी का किया गया आयोजन
पुलिस उपायुक्त कार्यालय झज्जर में पत्रकार पुलिस संगोष्ठी का किया गया आयोजन झज्जर 13 जून लाईव हरियाणा ब्यूरो चीफ जयपाल लाम्बा झज्जर के लघु सचिवालय मे पुलिस उपायुक्त डॉक्टर अर्पित…
हरियाणा प्रदेश के लिपिकीय वर्ग कर्मचारी एक बार फिर जा सकते हैं आंदोलन की राह
हरियाणा प्रदेश के लिपिकीय वर्ग कर्मचारी एक बार फिर जा सकते हैं आंदोलन की राह पर—- उनकी जायज मांग नहीं मानी गई– तो 7 जुलाई को होगा विरोध प्रदर्शन और…