*गृह मंत्री अनिल विज का किसानों के दिल्ली कूच के संबंध में ब्यान- ‘‘बातचीत से बडे़-बड़े मसले हल हो जाते हैं और यह मसला भी हल हो जाएगा’’*

*‘‘अपने प्रदेश के लोगों की सुरक्षा करने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हमें जो करना पडेगा, वह हम करेंगें’’ – अनिल विज*

*केन्द्र सरकार के तीन मंत्रियों के साथ किसान संगठनों की पहले दौर की बातचीत हो चुकी – विज*

चण्डीगढ, 12 फरवरी -न्यूज लाईन हरियाणा ब्यूरो चीफ जयपाल लाम्बा

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने किसानों के दिल्ली कूच के संबंध में कहा कि ‘‘बातचीत से बडे़-बड़े मसले हल हो जाते हैं और यह मसला भी हल हो जाएगा’’। उन्होंने कहा कि ‘‘अपने प्रदेश के लोगों की सुरक्षा करने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हमें जो करना पडेगा, वह हम करेंगें’’।
विज ने आज मीडिया कर्मियों द्वारा किसानों के दिल्ली कूच के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।
*केन्द्र सरकार के तीन मंत्रियों के साथ किसान संगठनों की पहले दौर की बातचीत हो चुकी – विज*

उन्होंने कहा कि वैसे भी किसान संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बातचीत चल रही है और इसी कड़ी में केन्द्र सरकार के तीन मंत्री दिल्ली से चलकर चण्डीगढ आए हैं जिसके तहत पहले दौर की बातचीत हो चुकी है और दूसरे दौर की बातचीत होने जा रही है।

*‘शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हमें जो करना पडेगा, वह हम करेंगें’ – विज*

हजारों किसान पंजाब से टै्रैक्टर लेकर दिल्ली की ओर कूच करने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि ‘बातचीत अपनी जगह है और अपने प्रदेश के लोगों की सुरक्षा करने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हमें जो करना पडेगा, वह हम करेंगें’।

*प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गरीब, महिलाएं, युवा और किसान पर फोकस- विज*
विज ने कहा कि किसान अन्नदाता है और देश के लगभग 140 करोड़ लोगों का पेट भरता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी मानते है कि गरीब, महिलाएं, युवा और अन्नदाता (किसान) पर हमें फोकस करना होगा और इस संबंध में उन्होंने बल देने को कहा है।
———-

 

हरियाणा की वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर व भीम अवॉर्डी स्वीटी बूरा अपने पति भारतीय कबड्‌डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्‌डा के साथ भाजपा में शामिल हो गईं। सोमवार को रोहतक में CM मनोहर लाल ने पूर्व कांग्रेसी मंत्री कृष्ण मूर्ति हुड्‌डा को भी पार्टी में शामिल कराया।
इनके अलावा रेवाड़ी के सतीश यादव और सन्नी यादव, मोहित धन्वंतरि, AAP व्यापार विंग के रोहतक प्रधान साहिल मग्गू ने भी भाजपा जॉइन की।
CM मनोहर लाल ने कहा- “राजनीति के लिहाज से यह इलाका सूखा था। आपके पार्टी में आने से यह हरा-भरा हो गया। वर्ष 1885-1888 में कांग्रेस का उद्देश्य भारत को आजाद कराना था। गांधी,सुभाष चंद्र बोस जैसी हस्तियों ने देश को आजाद कराया। उस समय कांग्रेस का उद्देश्य पूरा हो गया था और गांधी जी ने कहा था कि अब कांग्रेस को समाप्त कर देना चाहिए।”
सब नेता अपनी-अपनी पॉलिटिकल पार्टी बनाए और अपनी राजनीतिक विचारधारा के साथ आगे बढ़ें। उस समय किसी ने उनकी बात नहीं मानी।”

हरियाणा कांग्रेस में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कलह खुलकर सामने आ गई है। गुरुग्राम सीट को लेकर सबसे ज्यादा घमासान मचा हुआ है। प्रदेश की लीडरशिप से नाराज दिख रहे OBC सेल के राष्ट्रीय चेयरमैन और पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने महेंद्रगढ़ से कांग्रेस के MLA राव दान सिंह पर बड़ा हमला बोला।
कैप्टन ने कहा- राव दान सिंह लैंड माफिया है। उसके बेटे पर 12 हजार करोड़ रुपए का केस चल रहा है, जिसमें वो जमानत पर है।दान सिंह भिवानी का रहने वाला है।महेंद्रगढ़ से MLA है और अब गुरुग्राम सीट से चुनाव लड़ना चाहता है। बाहरी व्यक्ति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कोई गुरुग्राम सीट पर यहां का लीडर चुनाव लड़ सकता है।
इसमें आफताब अहमद भी लड़ सकते हैं। कैप्टन ने सवाल किया- जो अभी लोकसभा सीट के लिए 10 नाम सामने आए हैं, उनमें काफी ऐसे हैं, जिन्होंने पार्षद का भी चुनाव नहीं जीता।
मैं साफ कर देना चाहता हूं कि मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा।

हरियाणा के फरीदाबाद में गौ तस्करों ने गौ रक्षकों और क्राइम ब्रांच की टीम पर दनादन फायरिंग की। गौ रक्षक और क्राइम ब्रांच की टीम ने उनका पीछा करना नहीं छोड़ा, जिसके चलते गौ तस्कर कैंटर को लेकर भागने में कामयाब नहीं हो पाए।जिनमें से एक गौ तस्कर को क्राइम ब्रांच की टीम ने काबू करने में सफलता हासिल की।
फिलहाल कैंटर से बरामद पांच गायों को फरीदाबाद की गौशाला में भेज दिया गया है। वहीं कैंटर और आरोपी को पुलिस ने काबू कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में लिव फॉर नेशन संगठन के गौ रक्षक अनिल कौशिक ने बताया कि उन्हें अपने सूत्रों द्वारा सूचना मिली थी कि दिल्ली की तरफ से एक कैंटर गायों को भरकर फरीदाबाद की ओर आ रहा है जो सूरजकुंड से होते हुए बड़खल की ओर निकलेगा इस सूचना के आधार पर उन्होंने क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 की टीम के साथ गोल चक्कर पर नाका लगा दिया।

*नीतीश कुमार ने विश्वास मत हासिल किया, पक्ष में पड़े 129 वोट, विपक्ष का वॉकआउट*
हार की राजनीति के लिए आज का दिन बेहद अहम रहा नीतीश सरकार ने विधानसभा में पेश विश्वास मत में जीत हासिल कर ली है। एनडीए के पक्ष में कुल 129 वोट पड़े हैं. इस बीच विपक्ष ने विधानसभा से वॉकआउट कर दिया.

संयुक्त किसान मोर्चा व केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों ने 16 फरवरी को शान्तिपूर्ण तरीके से हड़ताल व ग्रामीण बंद रखने के लिए कमर कसी ,13 फरवरी के आन्दोलन कारियों को रोकने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा गढ़े खोदने , किलें गाड़ने की निंदा की है।

भिवानी 12 फरवरी न्यूज लाईन हरियाणा ब्यूरो चीफ जयपाल

अखिल भारतीय किसान सभा हरियाणा सरकार के सड़कों को खोदने, इंटरनेट सेवाओं को बंद करने और किसान आंदोलनकारियों के घरों में दबिश देने की कड़ी निन्दा करती है।
प्रेस बयान जारी करते किसान सभा के जिला प्रधान रामफल देशवाल , उप प्रधान कामरेड ओमप्रकाश व जिला सचिव मास्टर जगरोशन ने धनाना में एक किसानों की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि कुछ किसान आंदोलनकारियों को दिल्ली की तरफ जाने से रोकने के लिए खट्टर सरकार द्वारा रास्ते रोक दिए गए है खड्डे खोदे जा रहे है ,गावों में धमकियां देना और इंटरनेट सेवाओं को बंद कर देना अति निंदनीय कदम है दिल्ली प्रदर्शन का सबको संवैधानिक अधिकार है और ये अधिकार देश का संविधान देता है लेकिन सरकार का ये कदम लोगों के जनतांत्रिक अधिकारों पर हमला करने वाला है इसपर किसी तरह का हमला स्वीकार्य नहीं है
उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा ने आवाहन किया है 16 फरवरी को किसानों के लंबित मुद्दों के समाधान के लिए देश भर में रोष कार्यवाही,ग्रामीण बंद और हड़ताल की जाएंगी इसकी तैयारियों को लेकर गांव गांव अभियान चलाया जा रहा है।16 फरवरी ट्रेड यूनियनों, कर्मचारी संगठनों के साथ मिलकर बड़े प्रदर्शन भी किए जायेंगे।