*गाँव चलो अभियान* के तहत मुख्यमंत्री मनोहर लाल पहुँचे पंचकूला।

सेक्टर-15 पंचकूला के बूथ 114 पर बूथ कमेटी के सदस्यों से संगठनात्मक चर्चा।
मुख्यमंत्री ने हरियाणा वासियों को एक तोहफा भी दिया सरकार द्वारा जिन पंचायतों में E- लाइब्रेरी बनाई गई है।
उस कि देखरेख के लिए पंचायत अपने स्तर पर एक आदमी को सैलरी राशि -₹15000 महीना के हिसाब से भी रख पाएंगे जिससे बच्चों का ध्यान रखा जा सके।
आगामी चुनावों कें लिये कार्यकर्ताओं को *जीत का मंत्र* देंगे मुख्यमंत्री मनोहर लाल।

पंचकुला के बूथ 114 पर *प्रबुद्ध नागरिकों* से मिलेंगे मुख्यमंत्री मनोहर लाल।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल *दीवार लेखन* भी करेंगे।

महान राष्ट्रवादी, मानवीयता के प्रति जीवनभर समर्पित रहे जनसंघ, वर्तमान में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी की आज पुण्यतिथि है।11फरवरी,1968 को मुग़ल सराय रेलवे स्टेशन पर उनकी हत्या कर दी गई थी।हलांकि सरकार उसे बाद तक संदिग्ध बताती रही।

अंतिम समय तक उनके पास केवल एक पुरानी अटैची थी,जिसे एक रस्सी से बांधा हुआ था, उसमे दो जोड़ी साधारण कपड़े, एक चद्दर मिली। इसके अलावा उनकी कहीं कोई सम्पत्ति नहीं थी।

अगर हमारा नजरिया संकुचित नहीं है, पूर्वाग्रहों से ग्रस्त नहीं हैं तो मेरा आपसे विन्रम आग्रह है, जीवन में कभी मौका मिले तो पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी पुस्तक, एकात्म मानववाद को अवश्य पढ़ें। मुझे लगता है इस पुस्तक के केवल एक अध्याय में समस्त मार्क्सवाद,समाजवाद,का सार है।
वे पूंजीवाद, उद्योगों, श्रम, व्यापार के प्रति मानवीय कल्याण का वह रास्ता दिखाते हैं शायद उसकी कल्पना स्वंय कॉल मार्क्स नें भी नहीं की होगी। वे समस्त भौतिक साधनों को मानवमात्र के कल्याण के निहितार्थ मानतें हैं।विशेषकर वे व्यक्ति जिनका चिंतन आरएसएस, पूर्व के जनसंघ, आज की भाजपा को लेकर महज़ साम्प्रदायिकता तक सीमित है, पण्डित जी का वैचारिक, आर्थिक, राजनैतिक, सामाजिक, आध्यत्मिक दर्शन उन्हें हैरान कर सकता है

यहां तो बड़ा दुर्भाग्य यह भी है कि न तो भाजपा उनके दिखाए रास्ते पर चलती नज़र आ रही है और न ही इस पार्टी के अधिकतर अनुयायी उन्हें समझ सकें हैं।
उनके लिए युगपुरुष पण्डित दीनदयाल उपाध्याय महज़ एक चित्र है जिसे साल में दो बार श्रद्धाजली दी जानी चाहिए। वे चरित्र नहीं चित्र के पुजारी नज़र आते हैं।आज भाजपा व इसके कथित करिश्माई नेता अपनी पार्टी तथा संगठन को दुनिया में सब से बड़ा बता रहे हैं , वे भूल जाते हैं, इसे खड़ा करने में डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जैसे समर्पित महानायकों का बलिदान, संघर्ष, त्याग है।

हिंदुस्तान के महान समाजवादी नेता डाक्टर राममनोहर लोहिया ने कहा था, पण्डित जी से हमारे वैचारिक मतभेद हैं लेकिन उनकी राष्ट्र,मानवता के प्रति निष्ठा असंदिग्ध है……

उस महामानव को पुनः शत शत नमन

आगामी विधानसभा चुनाव में अहम भूमिका निभाएगा वैश्य समाज: अशोक बुवानीवाला

10 मार्च को अंबाला में स्वाभिमान सम्मेलन होगा

फ़रीदाबाद ।

अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने सभी राजनीतिक दलों से हाल ही में होने वाले लोकसभा चुनाव में हरियाणा से एक लोकसभा सीट वैश्य समाज के व्यक्ति को देने की मांग की है। वह आज यहां साई धाम समाज के लोगों की बैठक लेने आए हुए थे और पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस अवसर पर केदारनाथ अग्रवाल, युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष रवि गर्ग, राजेश अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, यशपाल आर्य, रीणा अग्रवाल, डॉ. निधि अग्रवाल, उमाशकंर गर्ग, मोती लाल गुप्ता, आनंद गुप्ता, उत्कर्ष गर्ग, पंकज सिगला, राजन गुप्ता, योगेश सिगला, उमेश मित्तल व संजय गोयल भी उपस्थित रहे।
उन्होंने कहा कि राज्यसभा की खाली हो रही सीट पर भी वैश्य समाज के लोगों का हक बनता है और उन्हें यह हक मिलना ही चाहिए इस बात को लेकर जल्दी ही समाज का एक शिष्टमंडल भाजपा के नेताओं से मिलेगा और मांग करेगा की राज्यसभा की खाली हो रही सीट वैश्य समाज के व्यक्ति से भरी जाए।
अशोक बुवानीवाला ने कहा कि हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव में समाज 15 सीटों की मांग कर रहा है जिसमें पंचकूला और बल्लभगढ़ सबसे पहली सीटें हैं। जहां समाज के लोगों की आबादी सबसे ज्यादा है। साथ ही अंबाला, करनाल, थानेसर, जींद, हिसार, सिरसा, भिवानी, कैथल, पानीपत, सोनीपत, पलवल, फरीदाबाद, गुड़गांव और रोहतक सीट पर अग्रवाल समाज के लोग काफी मजबूत हैं। इसके अलावा जींद जिले की नरवाना सीट ऐसी है जहां अग्रवाल समाज के बिना जीत हासिल करना संभव नहीं है लेकिन यह सीट अनुसूचित जाति के लोगों के लिए आरक्षित है।
उन्होंने कहा कि आज देश में सबसे ज्यादा टैक्स वैश्य समाज के लोग भर रहे हैं। समाज के लोगों के पैसे से देश चल रहा है लेकिन राजनीतिक दलों ने इस समाज के लोगों को लंच और मंच की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी देकर अपने कर्तव्य की इति श्री कर ली है और राजनीति में उन्हें उनकी हिस्सेदारी नहीं दी जाती।
उन्होंने कहा कि देश को आजाद करने में वैश्य समाज के लोगों की अहम भूमिका थी महात्मा गांधी से लेकर लाला लाजपत राय और यमुनालाल बजाज समेत आजादी की लड़ाई लड़ने वालों में 29% हिस्सा वैश्य समाज का था प्रदेश के विकास में बनारसी दास गुप्ता समेत हजारों नेताओं ने अपनी अहम भूमिका निभाई लेकिन जब बात लोकसभा और राज्यसभा की आती है तो अग्रवाल समाज के लोगों को दरकिनार किया जा रहा है। अब समाज जागृत हो चुका है और 10 मार्च को अंबाला में समाज में राजनीतिक चेतना को जागृत करने के उद्देश्य से स्वाभिमान सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है जिसमें समाज के लोग समाज के हित की बात करेंगे। उन्होंने फ़रीदाबाद क्षेत्र के लोगों को अंबाला में होने वाले स्वाभिमान सम्मेलन में भाग लेने का न्योता भी दिया।
उन्होंने कहा कि समाज के लोगों में राजनीति में अपनी भागीदारी को लेकर काफी जागरूकता आई है। यही कारण है कि पिछले निगमों, नगर परिषदों व नगर पालिकाओं के चुनावों में पूरे प्रदेश में अग्रवाल समाज के काफी संख्या में लोग विजयी हुए हैं और चेयरमैन बने हैं। उन्होंने कहा कि उनके संगठन का प्रदेश के सभी ब्लॉकों में गठन किया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि वो भाजपा के अतिरिक्त कांग्रेस व आप पार्टी के अध्यक्षों से भी मिलकर उनसे भी समाज के ज्यादा से ज्यादा लोगों चुनावों में भागीदारी होने के बारे में बात करेंगे।

महेंद्रगढ़

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महेंद्रगढ़ जिला के कोआर्डिनेटर व वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ पवन बुवानीवाला ने आज हल्का अटेली के गांव भीलवाड़ा ,अटाली , सुंदरह , कोटिया , गाहड़ा , बाघोत समेत कई गाँवो में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत ग्रामीणों से की मुलाकात
लोगों ने भी इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा
ग्रामीणों ने गर्म जोशी के साथ किया कांग्रेस नेताओं का स्वागत
कार्यकर्म आयोजक पूर्व विधायिका अनिता यादव ने कहा कि आज हर वर्ग कांग्रेस के साथ
वही ग्रामीणों को संबोधित करते हुए महेंद्रगढ़ जिला के कोआर्डिनेटर व वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ पवन बुवानीवाला ने कहा कि भाजपा सरकार ने नहीं किया कोई विकास कार्य
विकास एवं बेरोजगारी दूर करने की बात करने वाली भाजपा के शासनकाल मेें विकास कहीं दूर – दूर दिखाई नहीं देता
महेंद्रगढ़ की जनता आज भी मूलभूत सुविधाओ के लिए जूझ रही
कांग्रेस की सरकार बनने पर यहां की मूलभूत सुविधाओं को किया जाएगा दूर
लोगों ने भी कांग्रेस पार्टी का आज किया समर्थन
आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की भारी मतों से जीत दिलवाने की बात कही
हरियाणा राज्यसभा सीट पर चुनाव के लिए बीजेपी ने किया उम्मीदवारों पर मंथन, रेस में तीन पूर्व पार्टी प्रदेश अध्यक्ष

राज्यसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही हरियाणा की एक राज्यसभा सीट के लिए 27 फरवरी को होने वाले मतदान को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है और भारतीय जनता पार्टी की ओर से भी इन चुनावों को लेकर कमर कस ली गई है। विधायकों की संख्या के अनुपात के हिसाब से भाजपा कोटे से हरियाणा से राज्यसभा का सदस्य चुना जाना तय है। सियासी विश्लेषकों के अनुसार जातीय समीकरणों को साधते हुए भाजपा की ओर से इस एक सीट के लिए किसी जाट चेहरे को राज्यसभा का सदस्य बनाया जा सकता है। ऐसे में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा,
पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा एंव बराला का नाम खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आगे बढ़ा रहे हैं, क्योंकि बराला सीएम के विश्वनीय हैं और शुरू से ही उनकी पसंद रहे हैं।
हालांकि पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ भी इसके लिए लाॅबिंग कर रहे हैं। धनखड़ लगातार केंद्रीय नेतृत्व से संपर्क साध रहे हैं। संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही पार्टी प्रत्याशी की घोषणा कर सकती है।

*–लोगों ने जो ताकत दी है उससे हरियाणा में सरकार बदल देंगे – भूपेंद्र हुड्डा*
*–होडल की नयी अनाज मंडी में कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित जनआक्रोश रैली में उमड़ा जनसैलाब*
*–ऐसा कोई दिन नहीं बीतता जब कत्ल न हो, लूट, फिरौती की धमकी न मिलती हो – हुड्डा*
*–कांग्रेस सरकार बनने पर बुजुर्गों को 6000 रुपये बुढ़ापा पेंशन, 500 रुपये में गैस सिलेंडर, 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट, 300 यूनिट मुफ्त बिजली, ओल्ड पेंशन स्कीम, हर गरीब को पीला कार्ड देंगे – भूपेंद्र हुड्डा*
*–लोगों ने आगामी चुनाव में झूठे और जुमलेबाजों को सबक सिखाने का मन बना लिया – उदयभान*
*–चीन को लाल आंख दिखाने की बात करने वाले आज चीन के सामने कांप रहे हैं – उदयभान*
*–बीजेपी को जनता ने 10 साल का समय दे दिया, इस बार इसको चलता कर देगी – दीपेंद्र*
*–जजपा की एक सीट से भी जमानत नहीं बचेगी, जनता अपने विश्वासघात का बदला लेकर रहेगी – दीपेंद्र हुड्डा*
*–जनता हरियाणा की नकारा सरकार को इस बार जमनापार नहीं गंगापार छोड़कर आएगी- दीपेंद्र हुड्डा*
*–बेरोजगारी बीजेपी-जेजेपी सरकार की सबसे बड़ी विफलता – दीपेन्द्र हुड्डा*

*पलवल, 11 फरवरी।*न्यूज लाईन हरियाणा ब्यूरो चीफ जयपाल लाम्बा

होडल की नयी अनाज मंडी में कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित जनआक्रोश रैली में भीड़ ने अब तक के सारे रिकार्ड तोड़ दिये। पूरी अनाज मंडी में सिर ही सिर दिखायी दे रहे थे। वहां उमड़े जनसैलाब को देखकर उत्साहित नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्य मंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि लोगों ने जो ताकत दी है उससे हम हरियाणा में सरकार बदलने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा के बारे में किसी को कुछ बताने की जरूरत नहीं है। लोग खुद भुगतभोगी हैं और परेशानी झेल रहे हैं। ऐसा कोई दिन नहीं बीतता जब कत्ल न हो, लूट, फिरौती की धमकी न मिलती हो। केंद्र सरकार के आंकड़े बता रहे कि पिछले 9 साल में हरियाणा सबसे असुरक्षित प्रदेश बन गया है। जो हरियाणा प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, नौकरी देने में, कानून व्यवस्था में नंबर 1 पर था वो आज पूरे देश में बेरोजगारी, महंगाई, अपराध में नंबर 1 पर है।

उन्होंने कहा कि मौजूदा गठबंधन सरकार ने हमारी सरकार के समय गरीबों के लिए चल रही सारी कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया। हुड्डा ने कहा कि हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने पर 6000 रुपये महीने बुढ़ापा पेंशन देंगे। हर परिवार को महीने में 300 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे। रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपये में देंगे। खाली पड़े 2 लाख सरकारी पदों पर पक्की भर्ती शुरु करेंगे और जो कच्चे हैं उनको पक्का करेंगे। 100-100 गज मुफ्त प्लाट की योजना दोबारा शुरु करेंगे और उस पर 2 कमरों का मकान बनवाने के लिये सरकारी मदद देंगे। बैकवर्ड क्लास की क्रीमी लेयर आय सीमा को 6 लाख से बढ़ाकर 10 लाख करेंगे। हर गरीब का पीला कार्ड बनवायेंगे। पदक लाओ, पद पाओ योजना फिर से लागू करेंगे।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस सरकार की गलत नीतियों के कारण अमीर और गरीब के बीच खाई बढ़ गयी। बीजेपी सरकार ने कहा था कि 2022 तक किसान की आमदनी दोगुनी करेंगे। लेकिन आमदनी दोगुनी नहीं हुई लागत दोगुनी से ज्यादा बढ़ गयी। खाद के कट्टे का वेट घटा दिया। किसानों को एमएसपी तक नहीं मिलती। जबकि 2014 तक होडल में ही पड़ोस के राज्य से अनाज आकर बिकता था, क्योंकि यहां एमएसपी मिलती थी। पहले दिल्ली से सस्ता डीजल हरियाणा में मिलता था लेकिन आज उलटा हो रहा है। लोगों को प्रापर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, मेरी फसल मेरा ब्यौरा के झंझट में फंसा दिया गया। हरियाणा कौशल रोजगार निगम, अग्निपथ योजना के जरिये पक्की सरकारी नौकरियों की बजाय कच्ची नौकरी दी जा रही है। जिसमें न पेंशन है न भविष्य की सुरक्षा। सारा फर्जीवाड़ा चल रहा है। HPSC के दफ्तरों में करोड़ों रुपए पकड़े गए वहीं भर्तियों में घोटाले हो रहे हैं।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ. उदयभान ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आज होडल की जनआक्रोश रैली का संदेश पूरे हरियाणा में गया है। लोगों ने आगामी चुनाव में झूठे और जुमलेबाजों को सबक सिखाने का मन बना लिया है। उन्होंने बीजेपी के पिछले तमाम झूठे वायदों का जिक्र करते हुए बताया कि किसानों को सी2+50 पर भाव, एमएसपी, 2022 तक दोगुनी आमदनी, हर व्यक्ति को छत, 100 दिन में काला धन वापस लाकर हर व्यक्ति को 15 लाख देने, 100 दिन में महंगाई कम करने, 100 स्मार्ट सिटी बनाने, डीजल 35 रुपये लीटर और सिलेंडर 250 में देने, हर साल 2 करोड़ नौकरी, देने का झूठा वादा किया। 10 साल में 20 करोड़ रोजगार की बजाय केवल 7 लाख 30 हजार रोजगार दिये और नोटबंदी लागू करके 12 करोड़ लोगों का रोजगार छीन लिया। देश भर में लाखों कारखाने, फैक्ट्री बंद हो गयी। आज जल-थल-नभ सब बिक रहा है। हवाई अड्डे से लेकर रेलवे स्टेशन, कोयला खदाने सब एक उद्योगपति के हवाले किया जा रहा है। चीन को लाल आंख दिखाने की बात करने वाले आज चीन के सामने कांप रहे हैं। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा लगाने वालों ने हमारी पहलवान बेटियों को सड़कों पर घसीटा।

उन्होंने हरियाणा सरकार के मुख्य मंत्री के कई झूठे वायदे गिनाते हुए बताया कि हसनपुर में जमनापुल का एलान किया गया था लेकिन आज तक काम शुरु नहीं हुआ। होडल सती सरोवर के लिये मिली धनराशि में करोड़ो का गबन कर दिया गया। होडल में बस अड्डा बनाने समेत अनेकों घोषणाएं की गई थी लेकिन ये सारी घोषणाएं सफेद झूठ साबित हुई। उन्होंने बताया कि कांग्रेस की हुड्डा सरकार ने यहाँ के लोगों की मांग पर पलवल को जिला बनाया। पलवल, होडल में मिनी सेक्रेटियेट, ज्यूडिशिलय कॉम्प्लेक्स, होडल में 100 एकड़ में मंडी बनायी। आईटीआई, सब-स्टेशन बनवाया। हुड्डा सरकार ने ही बल्लभगढ़, गुड़गांव, बहादुरगढ़ तक मेट्रो चलवाई। प्रदेश में 4 बिजली कारखाने, 12 यूनिवर्सिटी, 6 नये मेडिकल कॉलेज, बाढ़सा एम्स, ESI अस्पताल, YMCA यूनिवर्सिटी समेत विकास के अनेक कार्य करवाए। 1600 करोड़ के बिजली बिल माफ किये। 2200 करोड़ के कोऑपरेटिव कर्जे माफ किये, हरिजन और बैकवर्ड निगम के 485 करोड़ के कर्जे माफ किये। 3 लाख 82 हजार गरीब परिवारों को 100-100 गज के प्लॉट दिये। 22 लाख बच्चों को वजीफा दिया। हुड्डा सरकार के समय मेडिकल पढ़ाई के लिए जो फीस 40 हजार सालाना थी उसे बढ़ाकर 40 लाख रुपये साल कर दिया ताकि गरीब का बच्चा डॉक्टर न बन पाए।

जनआक्रोश रैली में लोगों की हाजिरी से गदगद सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आज की जनसभा इस बात का प्रतीक है कि होडल ने भी बदलाव का मन बना लिया है। चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और चौ. उदयभान की जोड़ी करिश्माई है। चौ. उदयभान के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी मजबूती से आगे बढ़ रही है। इसका प्रमाण है कि पिछले एक साल में ही 35 से ज्यादा पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं। लोग आशा भरी नजरों से कांग्रेस की तरफ देख रहे हैं। प्रदेश के कोने-कोने से एक ही गूंज आ रही है कि भाजपा-जजपा की सरकार जा रही है और कांग्रेस सरकार आ रही है। उन्होंने जनता से पूछा कि मौजूदा गठबंधन सरकार ने 10 साल में होडल में कोई काम किया या लोगों का मान-सम्मान किया। तो लोगों ने जवाब में बताया कि 10 साल में प्रदेश के मुख्यमंत्री एक बार भी यहां नहीं आए। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि जनता ने इनको 10 साल का समय दे दिया, इस बार इसको चलता कर देगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 90 हलकों में जजपा की एक सीट से भी जमानत नहीं बचेगी, जनता अपने साथ हुए विश्वासघात का बदला लेकर रहेगी और हरियाणा की नकारा सरकार को जमनापार नहीं गंगापार छोड़कर आएगी। उन्होंने यह भी कहा कि आज पूरा देश हरियाणा के किसान और मजदूर की तरफ देख रहा है। चुनाव में अपनी ताकत का अहसास कराने का मौका है।

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि बेरोजगारी इस सरकार की सबसे बड़ी विफलता है। हरियाणा आज विकास दर में 17वें नंबर पर और बेरोजगारी, महंगाई, अपराध, नशे, कानून-व्यवस्था की विफलता, भाईचारे में दरार, महिलाओं के अपमान में नंबर 1 बन गया। न कोई निवेश न उद्योग आये न प्राईवेट सेक्टर या सरकारी क्षेत्र में रोजगारं। हरियाणा में हर रोज एक के बाद एक बड़े घोटाले सामने आ रहे हैं। 30 से ज्यादा भर्ती घोटाले किये। 5 साल में कोई बड़ी भर्ती नहीं निकाली। कौशल निगम और अग्निवीर के माध्यम से पक्की भर्ती को कच्चे में बदल दिया। एचपीएससी दफ्तरों में खुलेआम रिश्वत पकड़ी गई। इक्का दुक्का कोई छोटी भर्ती लिस्ट आ भी गई तो उसमें हरियाणा से ज्यादा अन्य प्रदेशों के लोगों को जगह मिल रही है। इसका उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि 80 एसडीओ में से 78 बाहर के चयनित हुए। एसडीओ इलेक्ट्रिकल में 99 में से 77 बाहर के, असिस्टेंट प्रोफेसर टेक्निकल की लिस्ट में 156 में से 103 बाहर के चयनित हुए और अब हाल में SDOP लिस्ट में 7 में से 4 पदों पर दूसरे प्रदेश के लोगों की भर्ती कर ली गई। उन्होंने कहा कि हरियाणा की नौकरियां अन्य प्रदेशों के लोगों को तो मिल जा रही लेकिन दूसरे प्रदेशों की लिस्ट में हरियाणा के नौजवानों को जगह नहीं मिलती।

किसानों की बात करते हुए दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि पहले हरियाणा में किसान के सम्मान की बात होती थी लेकिन पिछले 10 साल में हरियाणा किसान अत्याचार का उदाहरण बन गया है। एक साल तक किसान सड़कों पर बैठे रहे। एक साल में 750 किसानों ने जान की कुर्बानी दे दी। सत्ता में बैठे लोगों ने संवेदना के 2 शब्द बोलना तो दूर किसान का अपमान, तिरस्कार किया। किसानों को आतंकवादी, देशद्रोही तक कहा गया। खिलाड़ी बहन-बेटियों को दिल्ली की सड़कों पर घसीटा गया।

हरियाणा में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि आज भ्रष्टाचार में भी हरियाणा नंबर 1 बन गया। बीजेपी ने 75 पार तो जेजेपी ने बीजेपी को जमनापार का नारा दिया। 2019 के चुनाव में लोगों ने बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का मन बना लिया था। लेकिन जेजेपी ने हरियाणा के लोगों के साथ धोखा करके बीजेपी की सरकार बना दी। इनका समझौता 5100 रुपये की बुढ़ापा पेंशन या प्राईवेट नौकरियों में 75 प्रतिशत रिजर्वेशन का नहीं हरियाणा को लूटने का था। अपने भ्रष्टाचार की फाईलों को बंद कराने का था।

जनआक्रोश रैली में प्रमुख रूप से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धर्मपाल मलिक, कार्यकारी अध्यक्ष जितेन्द्र भारद्वाज, विधायक आफताब अहमद, पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल, पूर्व स्पीकर अशोक अरोड़ा, विधायक जगबीर मलिक, विधायक बीएल सैनी, विधायक नीरज शर्मा, विधायक इंदुराज नरवाल, विधायक मामन खान, विधायक बलबीर बाल्मिकी, पूर्व सीपीएस शारदा राठौर, प्रो. वीरेंन्द्र सिंह, विजय प्रताप, रघुबीर तेवतिया, लखन सिंगला, देवेश, इजराइल, ललित नागर, जेपी नागर, गफ्फार कुरैशी, सुमित गौड़, संजय सोलंकी, सतबीर मास्टर, मनधीर मान कई विधायक पूर्व विधायक, महिला कांग्रेस, सेवादल, यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई, फ्रन्टल संगठनों, प्रकोष्ठों, विभागों के पदाधिकारी, जिले के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और बड़ी तादाद में स्थानीय लोग मौजूद रहे।