जयपाल लांबा, ब्यूरो चीफ – न्यूज़ लाइन हरियाणा, अयोध्या: राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक के पहले दिन गुरुवार को मंदिर परिसर में चल रहे मंदिर के भूतल के निर्माण का निरीक्षण किया गया। मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने बचे हुए फिनिशिंग कार्य का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण की प्रगति पर संतोष जताया और कहा कि मंदिर का निर्माण कार्य जल्दबाजी का नहीं पूरी गुणवत्ता के साथ मजबूती से करने का है। यह पूरी सक्रियता के साथ चल रहा है। उन्होंने कहा कि पहले चरण का काम पूरी गुणवत्ता के साथ दिसंबर 2023 में ही पूरा हो जाएगा। जबकि प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 मे होने जा रहा है।
उन्होंने बताया कि राम मंदिर का निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता व मजबूती से हो इसीलिए पूरे मंदिर के निर्माण को तीन चरणो में बांट कर काम करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में पूरे मंदिर के तीनों तलों का निर्माण कार्य दिसंबर 2024 तक पूरा हो जाएगा जबकि तीसरे चरण में मंदिर परिसर के सारे काम पूरे कर लिए जाएंगे। उधर, मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि इस समय सारे कार्य लगभग फिनिश होने वाले हैं। 31 दिसंबर तक भूतल के सारे काम पूरे हो जाएंगे। फर्श व डिजाइनिंग व परकोटा के बीच की फर्श का काम भी तेजी से पूरा किया जा रहा है। तीन मंडप भी बन गए हैं।
गर्भगृह, जहां राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है उसका आसन का निर्माण व मंदिर की आंतरिक व बाह्य लाइटिंग का काम भी पूरा हो रहा है। सुरक्षा चेकिंग के उपकरण भी लगने शुरू हो गए हैं। उन्होंने बताया कि रामलला की तीनों प्रतिमाएं तैयार हैं। इनमें से रामलला की उस प्रतिमा का चयन भी मंदिर ट्रस्ट की बैठक में हो जाएगा जिसकी गर्भगृह में प्राण-प्रतिष्ठा की जाने वाली है। यात्री सुविधा केंद्र का भी निर्माण कार्य अंतिम चरण में चल रहा है।