रेवाड़ी एम्स में क्षेत्रवासियों को मिलेंगी विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं
दिल्ली एम्स पहुंचने में लगते हैं दो घंटे,30 मिनट में पहुंच जाएंगे रेवाड़ी एम्स
रोहतक से हिसार रेल सफ़र भी हुआ कम , भाजपा सरकार जनसेवा को समर्पितः
औमप्रकाश धनखड़ ने सुलोधा में ग्रामीणों संग सुना पीएम मोदी का लाइव संबोधन

झज्जर : पीएम मोदी ने रेवाड़ी में विकसित भारत – विकसित हरियाणा रैली हरियाणा के स्वास्थ्य, ढांचागत और सांस्कृतिक विकास से जुड़े बड़े बड़े प्रोजेक्ट का शुभारंभ और शिलान्यास किया। पीएम मोदी के सशक्त नेतृत्व में अमृतकाल में भारत का पूरे विश्व में डंका बजेगा। स्वास्थ, शिक्षा ,ढांचागत विकास और गरीब कल्याण के उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने बादली विधान के गांव सुलोधा में विकासित भारत विकसित हरियाणा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि पहले लोग अपने कार्यो के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटते थे , अब मोदी के सेवाकाल में गांव गांव जाकर पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। यह मोदी के भारत की बदली हुई पारदर्शी और जिम्मेदारी से परिपूर्ण व्यवस्था है।

धनखड़ ने कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित किया और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की रेवाड़ी में आयोजित विकसित भारत- विकसित हरियाणा रैली का ग्रामीणों संग लाइव संबोधन सुना। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व मंत्री औमप्रकाश धनखड़ और चरखी दादरी जिला परिषद चैयरमेन मनदीप डालावास ने शिरकत की । मुख्यातिथि का कार्यक्रम में पहुंचने पर क्षेत्रवासियों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।

धनखड़ ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश में भाजपा सरकार ने गरीब और जरूरतमंद के हितों को प्राथमिकता दी है। किसानों की आय बढ़ाने और महिला सशक्तिकरण के रिकॉर्ड कार्य हुए हैं। मोदी ने हर घर नल से जल पहुंचा है, रसोई गैस पहुचाई है। भारत को विश्व की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया है। स्वच्छता में उल्लेखनीय कार्य हो रहे हैं। रामलला का भव्य मंदिर बनाया है। दिव्य काशी को भव्य काशी बनाया है।

धनखड़ ने कहा कि दिल्ली एम्स तक जाने में करीब दो घंटे का समय लगता है, रेवाड़ी में एम्स के निर्माण होने पर यहां पहुंचने में महज 30 मिनट का समय लगेगा, जिससे क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि एम्स( ऑल इंडियाइंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस) के स्थापित होने से क्षेत्र को ही नहीं बल्कि आसपास के राज्यों के लोगों को भी फायदा होगा। धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की विकसित भारत, विकसित हरियाणा रैली को अपने हलके के लोगों के साथ सुनने में आनंद की अनुभूति होती है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य, रेल, मेट्रो व इन्फ्रास्ट्रक्चर कई महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया है। उन्होंने कहा कि देश का 22वां एम्स है हरियाणा राज्य को मिला जिससे ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होंगी। उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र में रोजगार तो बढ़ेगा साथ ही स्वरोजगार के अवसर भी खुलेंगे।इस अवसर पर जिला परिषद के चेयरमैन मनदीप डालावास, प्रदेश संत एवं डेरा समन्वयक आनंद सागर, चेयरमैन नीलम अहलावत, बसंत कुमार, मंडल विनोद कुमार, सुबाना संदीप, सोमबीर कोडान, दिनेश कुमार , चेयरमैन निर्मला रमेश, वाईस चेयरमैन मोनू खुडडन, उप चेयरमैन महिपाल, सरपंच सुलोधा, सुमित्रा, सीमा, विकास बाल्मिकी, रविंद्र गहलावत, मनोज जहांगीरपुर, महासिंह सुबाना, राज प्रकाश मुबारिकपुर, ओमबीर डावला, रामौतार ढाकला, मास्टर सुनील गुलिया, हवासिंह मलिक, विनोद हसनपुर, जेपी सिलानी, राजरूप सुरहेती, पिन्नू डावला, देवीलाल सुबाना, लख्मी, धर्मसिंह, नारायण, हुकुम सिंह, कर्ण सिंह, जीतराम, अत्तर सिंह, पंडित पपु सहित मास्टर राजबीर पूर्व पंचगांवा प्रधान, विनोद, जयभगवान, जयप्रकाश, राज प्रधान, सुरेंद्र, श्रीकृष्ण, डा. सहदेव, सतपाल और जिला प्रशासन की ओर से जिला राजस्व अधिकारी प्रमोद चहल, बीडीपीओ युद्घवीर सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।